शुरू हुई नमो भारत ट्रेन, दिल्ली-मेरठ का कितना होगा किराया, क्या है टाइमिंग?
January 5, 2025
Delhi-Meerut Namo Bharat Train- नमो भारत ट्रेन का किराया अन्य ट्रेनों से महंगा है. इस आधुनिक ट्रेन में यात्रियों को मॉर्डन सुविधाएं मिलेंगी और यह अन्य ट्रेनों की तुलना में काफी कम समय में दिल्ली से मेरड का सफर तय करेगी.