
Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के मंत्री कैलाश गहलोत व राजकुमार आनंद सहित एक विधायक (करतार सिंह तंवर) भाजपा में शामिल हो गए थे। इस चुनाव में पूर्व मंत्री रहे राजकुमार आनंद चुनाव जीतने में कामयाब नहीं हो सके।

विस्तार
दिल्ली विधानसभा चुनाव में विधायकों के टिकट काटने का फॉर्मूला नहीं चला। सीटों पर हुई विधायकों की अदला-बदली की रणनीति भी फेल हो गई। आम आदमी पार्टी ने 28 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को बदला। इनमें से जंगपुरा और मादीपुर में अपने ही दो विधायकों को मौका दिया। जबकि दो सीट पर विधायकों के बेटे और एक सीट पर विधायक की पत्नी ने चुनाव लड़ा।
सीट बदली, उम्मीदवार बदले फिर भी मिली हार
विधानसभा चुनाव में आप के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया पटपड़गंज की जगह जंगपुरा विधानसभा से और राखी बिड़ला मंगलोपुरी की जगह मादीपुर विधानसभा से चुनाव लड़ी, लेकिन दोनों हार गए। इनके अलावा आम आदमी पार्टी ने नजफगढ़, तिमारपुर, आदर्श नगर, मुंडका, मंगोलपुरी, जनकपुरी, बिजवासन, पालम, देवली, त्रिलोकपुरी, पटपड़गंज, शाहदरा, मुस्तफाबाद, छतरपुर, मटियाला, हरि नगर, उत्तम नगर, कस्तूरबा नगर और महरौली विधानसभा सीट पर नए उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा। इस सीटों पर चुनाव लड़े सभी नए-पुराने चेहरे चुनाव हार गए। जबकि पार्टी का दावा था कि चुनाव से पहले पार्टी से दिल्ली में सर्वे करवाया था। सर्वे में हारने वाले उम्मीदवार की जगह मजबूत उम्मीदवार को मौका दिया।