लालू का ऑफर, तेजस्वी का विरोध… आखिर नीतीश को लेकर आरजेडी के अंदर चल क्या रहा है?
January 2, 2025
चुनाव से पहले आरजेडी और बीजेपी दोनों ही दलों को पता है कि बिहार में बगैर नीतीश कुमार के सत्ता की कुर्सी पर बैठना मुमकिन नहीं है, जिस तरफ जेडीयू जुड़ जाएगी, सत्ता के समीकरण भी उसी ओर बैठना तय हैं. यही वजह है कि नीतीश को लेकर बिहार में सियासी संग्राम छिड़ गया है.