

Purnia Crime News: कहते हैं अपराध और अपराधियों की आयु बहुत कम होती है. ऐसा ही कुछ कुख्यात डकैत सुशील मोची के साथ हुआ है. 35 से अधिक कांडों में आरोपी रहा कुख्यात 35 से अधिक कांडों में वांटेड था और उस पर ढाई लाख का इनाम घोषित था. वहीं, इसके पहले मारे गए कुख्यात बाबर का भी वह हेड था जो कुछ महीने पहले ही ढेर कर दिया गया था. – inter state notorious criminal sushil mochi killed in encounter by purnia police