

बिहार में प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल वैनिटी वैन गांधी मैदान के पास खड़ी थी। शनिवार को तमाम नेताओं ने इसको लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर हमला बोल दिया। जिसपर उन्होंने स्पष्ट जवाब दिया है। बता दें कि बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक आरोपों को लेकर प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर हैं।