Mukesh Chandrakar: पत्रकार हत्याकांड से दहला पूरा देश, कुल्हाड़ी से वार कर सैप्टिक टैंक में ठिकाने लगाया
January 4, 2025
छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के बीजापुर (Bijapur Bastar)में बीते 2 दिनों से लापता स्थानीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Mukesh Chadrakar)का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है, ये बरमादगी स्थानीय ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के यार्ड में मौजूद सैप्टिक टैंक से हुई।