

OYO check in Rule ओयो रूम्स कपल्स के बीच खासा मशहूर हैं और इसकी पहचान भी इन्हें ही लेकर थी। अविवाहित जोड़े भी इनमें रूम बुक कराना पसंद करते थे लेकिन अब कंपनी ने अपने चेक इन नियमों में बड़ा बदलाव किया है जिसके अनुसार ओयो के पार्टनर होटलों में अब अविवाहित जोड़ों को रूम नहीं दिया जाएगा। कंपनी ने फिलहाल इसकी शुरूआत मेरठ से की है।