
)
Bihar Politics: बीते कुछ सालों में नीतीश कुमार ने लालू यादव को कई गहरे घाव दिए हैं, जो आज भी हरे हैं. नीतीश की दी चोटें भी ऐसी थीं जिसकी लालू ने उम्मीद भी नहीं की होगी. जंगलराज वाले पर्सनल अटैक से इतर उन्होंने उनके चारों बेटे-बेटियों को भी नहीं छोड़ा. इसके बावजूद उनका मन नीतीश के लिए क्यों मचल उठता है.