चीन के बाद अब मलेशिया और हांगकांग में फैल रहा HMPV वायरस, WHO ने साधी चुप्पी, क्या नई महामारी का खतरा?
January 6, 2025
चीन में तेजी से फैलने के बाद अब एचएमपीवी वायरस के मामले दूसरे देशों में भी सामने आने लगे हैं। इस वायरस के मामले मलेशिया और हांगकांग में भी सामने आए हैं। मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को वायरस को लेकर सतर्क रहने के लिए एडवाइजरी जारी की है।