

Prashant Kishor News: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर जेल भेज दिये गए हैं. उन्होंने घोषणा की है कि उनका अनशन जेल में भी जारी रहेगा. जाहिर तौर पर जिस तरह से छात्र आंदोलन को उन्होंने दिशा दिखाने का प्रयास किया है वह लोगों के दिलो दिमाग में उतरता दिख रहा है. खास तौर पर युवा वर्ग में प्रशांत किशोर की छवि एक अक्खड़ और सख्त इरादे वाले नेता की बनती जा रही है. खास बात मुद्दों की आग को धधकाते हुए उनके और उनके नेताओं के व्यवहार में मर्यादा की सीमा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा जो बिहार की सियासत के लिए नई बात है. – student movement flared up under leadership of prashant kishore showing new direction to bihar politics