

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के साबला क्षेत्र में दो महीने के बच्चे में HMPV (ह्यूमन मेटाप्नीमोवायरस) की पुष्टि हुई है। ये देश में इस वायरस के संक्रमण का तीसरा मामला है। इससे पहले कर्नाटक में भी इसी वायरस के दो मामले सामने आ चुके थे। बच्चों में शुरू में सामान्य फ्लू दिखते हैं। ये वायरस कमजोर इम्यूनिटी वाले बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह खतरनाक हो सकता है।