
खास बातें
PM Narendra Modi Kuwait Visit Live Updates : प्रधानमंत्री कुवैत के शेख मेशाल अल अहमद अल जबार अल सबाह के बुलावे पर कुवैत गए हैं। यह बीते 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला कुवैत दौरा है।
लाइव अपडेट
03:42 PM, 21-Dec-2024
कुवैत पहुंचने पर पीएम मोदी ने क्या कहा
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कुवैत पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है और यह यात्रा निसंदेह विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कुवैत दोस्ती को मजतबूत करेगी। मैं आज और कल के लिए तय कार्यक्रमों का इंतजार कर रहा है।
03:38 PM, 21-Dec-2024
पीएम मोदी के दौरे पर प्रवासी भारतीयों ने जताई खुशी
एक भारतीय प्रवासी महिला ने कहा, हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए खुश हैं। वह एक दूरदर्शी नेता हैं। वहीं, प्रवासी भारतीय समुदाय के एक और सदस्य ने कहा, सभी भारतीय नागरिक कुवैत में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए खुश हैं। पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के आमंत्री पर दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे हैं।

03:31 PM, 21-Dec-2024
पीएम मोदी ने 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सैन हांडा से कुवैत में मुलाकात की। उनके बेटे दिलीप हांडा ने कहा, यह जीवनभर का अनुभव है। पीएम मोदी ने कहा कि वह खासतौर पर यहां उनसे (उनके पिता) मिलने यहां आए हैं। हम पीएम मोदी के आभारी हैं।
03:05 PM, 21-Dec-2024
प्रधानमंत्री ने कुवैत सिटी में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की। हाथों में तिरंगा थामे भारतीय मूल के लोगों का उत्साह भी इस दौरान देखने लायक रहा। प्रधानमंत्री से मिलकर भारतीय समुदाय के लोग बेहद खुश दिखाई दिए।
02:24 PM, 21-Dec-2024
कुवैत पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया।
कुवैत का सबसे बड़ा प्रवासी समूह हैं भारतीय समुदाय के लोग
कुवैत में करीब 10 लाख भारतीय प्रवासी रहते हैं, जो वहां का सबसे बड़ा प्रवासी समूह है। ये समुदाय कुवैत की अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देता है। कुवैत के स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में भारतीयों की अहम भूमिका है।
01:20 PM, 21-Dec-2024
कुवैत की आजादी को मान्यता देने वाले शुरुआती देशों में भारत भी शामिल
भारत और कुवैत के बीच राजनयिक संबंध 1961 में स्थापित हुए थे। कुवैत की आजादी को सबसे पहले मान्यता देने वाले देशों में भारत भी एक था। दोनों देशों के बीच ऊर्जा, व्यापार और सांस्कृतिक क्षेत्रों में लंबे समय से सहयोग रहा है। कुवैत भारत के लिए तेल का प्रमुख आपूर्तिकर्ता है और 1961 तक भारतीय रुपया कुवैत में चलन में था।
12:52 PM, 21-Dec-2024
पश्चिम एशियाई देशों पर मोदी सरकार का विशेष फोकस
पीएम मोदी की सरकार में पश्चिम एशिया पर खासा फोकस किया गया है। प्रधानमंत्री के कुवैत दौरे को भी उसी नीति से जोड़कर देखा जा रहा है। पीएम मोदी अब तक 13 बार विभिन्न अरब देशों की यात्राएं कर चुके हैं, जिनमें यूएई, कतर, सऊदी अरब, ओमान और बहरीन शामिल हैं।
12:15 PM, 21-Dec-2024
श्रमिक कैंप में भारतीय कामगारों से भी मुलाकात करेंगे पीएम मोदी
कुवैत में पीएम मोदी एक श्रमिक कैंप में भारतीय कामगारों से भी मुलाकात करेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के दौरे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारत और कुवैत पारंपरिक तौर पर करीबी दोस्त रहे हैं और दोनों देशों के संबंधों का लंबा इतिहास है। भारत, कुवैत के शीर्ष व्यापारिक सहयोगियों में से एक है।
11:49 AM, 21-Dec-2024
पीएम मोदी ने लिखा- भारत और कुवैत के ऐतिहासिक संबंध
कुवैत रवाना होने से पहले सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि ‘भारत और कुवैत न केवल व्यापार और ऊर्जा साझेदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता में भी उनकी साझा रुचि है। हम कुवैत के साथ ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं, जो पीढ़ियों से चले आ रहे हैं।’