

बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठ में मदद करने वाले एक गिरोह का दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दो बांग्लादेशी और दो भारतीय नागरिक शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि ये लोग बांग्लादेश की ओर से लोगों को डंकी रूट से भारत में एंट्री कराते थे. इसके बाद दूसरा मॉड्यूल भारत में इन लोगों को रिसीव करता था और फिर इन फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कराते थे.