लखनऊ होटल हत्याकांड: ‘बाप-बेटा दोनों झूठे और झगड़ालू’ आगरा पुलिस का दावा- अपनी मर्जी से 7 लाख में बेचा था प्लॉट
January 3, 2025
Lucknow Hotel Murder: लखनऊ में पांच हत्याओं के आरोपी अरशद ने आगरा के इस्लामनगर के पड़ोसियों को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन पुलिस ने अरशद के आरोप को गलत पाया है। जांच में पता चला कि बदरुद्दीन और उसके बेटे अरशद का झगड़ालू स्वभाव था और मकान विक्रय में बेइमानी का मामला नहीं था।