

दिल्ली की सड़कों पर कड़ाके की ठंड में बेघरों की दर्दनाक स्थिति देखने पहुंचा आज तक और की उनसे बातचीत। रैन बसेरों की कमी और असुरक्षा के कारण लोग खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर. सरकार द्वारा आवंटित धनराशि के बावजूद समस्या बरकरार. गरीबों की जिंदगी मौसम की मार झेलने को विवश है. कुछ परोपकारी लोगों द्वारा कंबल और भोजन वितरण की पहल की जा रही है. देखिए आज तक की ग्राउंड रिपोर्ट