मॉडल टाउन केस: पुनीत खुराना की पत्नी मनिका पाहवा और ससुराल वालों से होगी पूछताछ!
January 3, 2025
दिल्ली के पुनीत खुराना सुसाइड केस का मामले में अब पुलिस उनकी पत्नी मनिका पाहवा और उसके परिवार के पूछताछ हो सकती है. एक टीम खुराना के घर का दौरा करेगी और मामले के तथ्यों का पता लगाने के लिए उसके दोस्तों और ससुराल वालों से भी मिलेगी.