Delhi News: 2700 करोड़ के घर में रहने वाले के मुंह से शीशमहल की बात अच्छी नहीं लगती-अरविंद केजरीवाल
January 3, 2025
Delhi News: पीएम मोदी ने शीशमहल को लेकर केजरीवाल पर तंज कसा था, जिसके बाद AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि 2700 करोड़ के घर में रहने वाले के मुंह से शीशमहल की बात अच्छी नहीं लगती. उन्होंने आप को आपदा कहने पर भी जवाब दिया और कहा कि आपदा दिल्ली में नहीं भाजपा में है.