चंदन के हत्यारों को हुई उम्रकैद तो तिरंगा लेकर छत पर चढ़े मां-बाप, कहा- न्याय तो मिला, लेकिन…
January 3, 2025
सजा का ऐलान होने के बाद चंदन की मां ने छत पर तिरंगा लहराया. चंदन की मां संगीता गुप्ता ने बताया कि न्यायालय का जो फैसला आया है वो ठीक ही हैं. चंदन को न्याय दिया है. (फहीम अख्तर की रिपोर्ट)