न्यूक्लियर साइंटिस्ट आर. चिदंबरम का निधन, 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस | R Chidambaram | Newstrack Samachar | R Chidambaram: न्यूक्लियर साइंटिस्ट आर. चिदंबरम का निधन, 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस | News Track in Hindi
January 4, 2025
R Chidambaram: राजगोपाल चिदंबरम ने परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष और भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार भी रहे हैं। चिदंबरम को 1975 पद्म श्री और 1999 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।