

उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का कहर जारी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और राजस्थान समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है. कई एयरपोर्ट्स पर विजिबिलिटी शून्य हो गई है. हिसार में कोहरे की वजह से दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. बीएसएफ जवान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सीमा पर तैनात हैं. बिहार में शीतलहर को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है.