घर चलाने के लिए गैरेज में करते थे काम, चुनौतियों का सामना कर बनाया था अपना मुकाम, कहानी धुरंधर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की
January 4, 2025
Mukesh Chandrakar Bastar: छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्या है मुकेश की कहानी, कितने संघर्षों के बाद उसने एक मुकाम हासिल किया था, उसके दोस्त थमीर कश्यप ने बताया है। वह युवा पत्रकार पहले गैरेज में काम करता था।