
)
कोरोना महामारी के पांच साल बाद चीन में अब एक और रहस्यमयी बीमारी HMPV (ह्यूमन मेटाप्नूमोवायरस) ने दस्तक देकर दुनिया भर के लोगों को डरा दिया है. कोरोना की तरह ही यह वायरस भी सांस से जुड़ी समस्याओं का कारण बन रहा है और तेजी से फैल रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं, बीते कुछ वर्षों में ऐसी कई बीमारियां आईं, जिन्होंने लाखों लोगों की जान ली और इंसानियत को झकझोर कर रख दिया. इबोला वायरस से लेकर स्वाइन फ्लू तक, ये बीमारियां सिर्फ मौत ही नहीं, बल्कि खौफ की कहानियां भी पीछे छोड़ गईं. आइए, जानें उन घातक महामारियों के बारे में, जिन्होंने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया.