ढेर हो गए 4 नक्सली, AK 47, SLR जैसे हथियार बरामद… छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में 1000 जवानों का बड़ा ऑपरेशन
January 5, 2025
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षण सुंदरराज पी बताया कि जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक 4 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. उनके पास से AK 47 और SLR जैसे ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं. नक्सलियों के साथ इस मुठभेड़ में दंतेवाड़ा DRG के जवान हेड कांस्टेबल सन्नू कारम शहीद हो गए.