

भाजपा नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी को लेकर दिए विवादित बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गाल की तरह सड़क बनवाने की बात कह रहे हैं। वहीं अब बीजेपी नेता ने इसको लेकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वह लालू यादव के संदर्भ में बोल रहे थे।