

Porbandar Helicopter Crash रविवार दोपहर पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई है। मृतकों में मूलरूप से शिवली कानपुर देहात के हरकिशनपुर निवासी नवाब सिंह यादव के छोटे बेटे सुधीर यादव भी शामिल हैं । सुधीर भारतीय तटरक्षक बल में एक एडवांस्ड लाइट हेलीकाप्टर (एएलएच) में पायलट थे।