

Human MetaPneumoVirus (HMPV) Guidelines: दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ह्यूमन मेटाप्नूमोवायरस और श्वसन रोगों से संबंधित स्वास्थ्य जोखिमों से निपटने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अस्पतालों को इंफ्लुएंजा-प्रकार की बीमारी और गंभीर तेज सांस संक्रमण के मामलों की रिपोर्ट करना होगी। चीन में नए वायरस के बाद दिल्ली में गाइडलाइंस जारी की गई हैं।