कहीं दिल्ली में ना हो जाएं चीन जैसे हालात…HMP वायरस पर मचा हड़कंप; आ गई एडवाइजरी
January 6, 2025 1 min read
HMPV: चार साल बाद एक बार फिर एक खतरनाक वायरस दुनिया में दहशत पैदा कर रहा है. इस वायरस का कनेक्शन भी चीन से है ऐसा कहा जाने लगा है. सांसों पर आफत का सबब बनने वाले इस वायरल का नाम एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ) है. भारत में भी लोग डरे हुए हैं.