

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले चीन में लगातारर बढ़ते जा रहे हैं। जिसे देखते हुए भारत की सरकार भी सतर्क हो चुकी है। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सतर्कता बरतते हुए अभी से पूरी तैयारी रखने के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने एचएमपीवी और अन्य श्वसन वायरस से निपटने के लिए जरूरी तैयारियों को लेकर एडवाइजरी जारी की है और अस्पतालों को अलर्ट रहने के लिए कहा है।