

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं अपने काम के आधार पर वोट मांग रही हूं लेकिन कुछ लोग मेरे पिता को गाली दे रहे हैं। उन्होंने वोटर लिस्ट से लोगों के नाम काटे जाने पर भी सवाल उठाए। आतिशी ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोटर लिस्ट में बड़ा घपला सामने आया है।