HMPV Virus: ‘भारत में पहले ही फैल चुका है एचएनपीवी वायरस’, ICMR ने दी चेतावनी; आज ही भारत में मिले 3 मामले – HMPV Virus already spread in India ICMR warns 3 cases found in India in bengaluru and gujarat
January 6, 2025 1 min read
HMPV Virus in India चीन में तेजी से फैल रहे HMPV Virus के मामले अब भारत में भी सामने आने लगे हैं। इस वायरस के तीन मामले आज देश में मिले हैं। कर्नाटक के बेंगलुरु में दो और गुजरात में भी इसका संदिग्ध मिला है। इस बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बड़ा बयान जारी करते हुए चेतावनी दी है।