
)
Rajasthan news : चीन के बाद अब भारत में ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV) तेजी से फैल रहा है. हाल ही में देश में इसके तीन नए मामले सामने आए हैं, जिनमें दो बेंगलुरु और एक गुजरात से हैं. गुजरात में संक्रमित दो महीने का शिशु राजस्थान के डूंगरपुर जिले का निवासी है, जिसकी हालत फिलहाल स्थिर है और वह धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा है. बच्चे का इलाज अहमदाबाद के निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां लैब जांच में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई.