

Bihar Public Service Commission: बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है। वे अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। इस बीच उनके साथ कई सियासी दलों के लोगों ने संपर्क साधा। लक्ष्य यही था कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द किया जाए। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर इसमें सबसे आगे दिखे। उसके बाद पप्पू यादव आए। वहीं दूसरी ओर आयोग और सरकार झुकने को तैयार नहीं। अब सियासी दलों के नेता डैमेज कंट्रोल में जुटे हुए हैं।