गद्देदार बेड, फ्लाइट वाला वॉशरूम… प्रशांत किशोर के अनशन स्थल पर शाहरुख-सलमान जैसी वैनिटी वैन होने पर खुसुर-फुसुर
January 3, 2025
पटना में 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है। प्रशांत किशोर ने आमरण अनशन शुरू किया, जबकि पप्पू यादव ने रेल चक्का जाम किया। सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन चर्चा में है। विपक्ष और छात्र संगठन भी समर्थन में हैं।