HMPV In India: भारत में मिला चीन के HMPV के दो केस, 2 बच्चे संक्रमित, बुलाई गई इमरजेंसी बैठक
January 6, 2025
भारत में चीन के खतरनाक वायरस ह्यूमन मेट न्यू वायरस यानी कि एचएमवी की एंट्री हो गई है जिसके दो मामले कर्नाटक से आए हैं। इन मामलों में तीन महीने और आठ महीने के बच्चों को एचएमवी वायरस संक्रमित पाया गया है। लेकिन इन बच्चों की जानकारी अभी भी गोपनीय रह रही है।