

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि बिधूड़ी का बयान शर्मनाक है और उन्होंने एक निर्वाचित महिला मुख्यमंत्री के बुजुर्ग पिता को गाली दी है. सिंह ने दावा किया कि भाजपा नेतृत्व बिधूड़ी की इस हरकत से खुश है. उन्होंने दिल्ली की जनता से पूछा कि वे अरविंद केजरीवाल को चुनेंगे या महिलाओं को गाली देने वाले रमेश बिधूड़ी को.